Cappadocia Turkey:- तुर्की के बीचों -बीच बसा है यह खुबसूरत शहर, रॉक्स को काट कर बनाया गया है आलीशान होटल और भवन तुर्की के बीचों – बीच बसा Cappadocia अपने नेचुरल एंड आर्टिस्टिक व्यू के लिए जाना जाता है। यह जगह इस्तांबुल से एक घंटे की डिस्टेंस पर है। यहां घूमने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह जगह देखने में बेहद खूबसूरत है और इसका ऐतिहासक महत्व भी है। एक समय में यह रोमन एम्पायर था।
यहां रॉक्स को काट कर लग्जरी होटल और घर बनाये गए हैं। यहां रोक्स को काटकर अंडर ग्राउंड काफी इमारतें बनी हैं, जो देखने लायक हैं। दीवारों पर खूबसूरत कलाकृतियां बनी हैं। जो हिस्ट्री आर्ट एंड कल्चर से सम्बंधित हैं। यहां आपको चिमनी और हॉट एयर बलून्स आसमान में उड़ते नजर आएंगे। तुर्की का यह सबसे खास टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
इसे भी पढ़ें:- टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

क्या देखें Cappadocia Turkey में ?
यहां सारे ही जगह घूमने के लिए बेहद खास है, लेकिन यहां लार्ज ओपन एयर म्यूजियम और अंडर ग्राउंड सिटीज जरूर देखें। रॉक को काट कर बनाये गए चर्च भी आप यहां देख सकते हैं। ड्रामेटिक रॉक फॉर्मेशन भी यहां देखने लायक है। इनके अलावा, आप य़हां गोरेमी ओपन एयर म्यूजियम, जेल्वे ओपन एयर म्यूजियम, कयमाकी अंडर ग्राउंड सिटी, डरिंक्यू अंडरग्राउंड सिटी, इहलारा वैली, उचीसर, अवनोस, पसबग, डवरेंट वगैरह देख सकते हैं।




कैसे जाएं कैपाडोसिया तुर्की ?
यहां से नियरेस्ट एयरपोर्ट केसेरी है। यहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस आसानी से उपलब्ध है। इस्ताम्बुल और अंकारा से भी बस सर्विस उपलब्ध है। यहां आप बाइक्स स्कूटर्स और कार भी हायर कर सकते हैं। वैसे तो यहां बस, कार टैक्सी सबकुछ एवलेबल है, लेकिन बस से यात्रा करना काफी कनविनिएंट है। फेयर भी यहां काफी रीजनेबल है। आप चाहे तो बाइक भी हायर कर सकते हैं घूमने के लिए। पार्किंग के लिए यहां कोई समस्या नहीं है।
क्या खाएं ?
यहां खाने की कोई समस्या नहीं है। काफी अच्छे रेस्ट्रेन्ट्स एवलेबल हैं, जिनमें कई तरह के वैराइटीज में टर्किश खाना मिलता है। यहां आप टेस्टी कबाब, लहमकूं , मंटी, मेनमेन, सरमा,पेकमेज, युफ्का, त्राबजोन, गोजलेमे, हुमुस, मरसेमेक लेन्टिल सुप और मेजे जैसे डिश जरूर ट्राई करें। यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है। फ्रूट्स और वेजिटेबल की पैदावार यहां खूब होती है।